छह साल से फरार चल रहा २५ हज़ार का इनामी सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार


 


सहारनपुर - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे वारंटियो के विरुद्ध अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पंजाब के मोहाली से फरार चल रहे 25000 के इनामी वारंटी अभियुक्त जायानासन पुत्र  डेविड जानसन निवासी मिशन कम्पाउंड थाना सदर बाजार हाल निवासी बी -२०१, पामविलेज देशुमाज़रा जिला मोहाली, पंजाब को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण  सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गजेंदर सिंह उज्जवल, असगर अली, हेड कांस्टेबल राजबीर , शाहनवाज कांस्टेबल अजित , अरविन्द शामिल रहे