सुपर क्लब द्वारा रामलीला से पूर्व बल्ली पूजन किया

सहारनपुर। सुपर क्लब, गोपाल नगर, द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 26 वाँ श्री रामलीला महोत्सव एंव शुभ दशहरा महोत्सव का शुभारम्भ बल्ली पूजन कर किया गया। 
गोपाल नगर के गोपाल मन्दिर से ध्वज यात्रा आरम्भ होकर गोपाल नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई रामलीला स्थल पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पानी की टंकी पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। हनुमान जी का अभिनय कर रहे सुधीर गुम्बर सबसे आगे ध्वज लेकर चल रहे थे तो वहीं सभी सदस्य जय श्री राम का जयघोष करते हुए वातावरण भक्तिमय बना रहे थे। रामलीला स्थल पर पहुंचकर पण्डित जी द्वारा विधि विधान से बल्ली पूजा अर्चना की गई। 
   इस मौके पर निर्देशक भारती पसरीचा, प्रधान काका सूरी, नितिन खुराना, बंटी ईशपुजानी, राजीव वधवा, सोनू बिहारी, मोहन लाल मेहंदीरत्ता, विपिन टुटेजा, पिंचू गुम्बर, पवन सेतिया, सुधीर गुम्बर, पंकज गुम्बर, संदेश खुराना, सुमित अरोड़ा, गोपाल कृष्ण, अक्षय सूरी, रजत कात्याल, संजीव गांधी, जंग बहादुर जंगी आदि मौजूद रहे।